पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । पुर थाना क्षेत्र के खारोलिया खेड़ा के समीप एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से सड़क पार कर रहे एक अधेड की दर्दनाक मौत हो गई। पुर थाना पुलिस ने बताया कि शंकर पिता भोना रैगर उम्र 55 वर्ष जो की मूल रूप से गंगरार और हाल पुर का निवासी है। शनिवार शाम को थाना क्षेत्र के खारोलिया खेड़ा के समीप सड़क पार कर रहा था इसी दौरान उसे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने अपनी चपेट में ले लिया । हादसे में घायल अधेड़ को ईलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहा ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाते हुए मृतक के परिजनों को सूचना दी ।रविवार को परिजनो की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा


