Homeभीलवाड़ास्कॉर्पियो व बाइक में हुई जबरदस्त टक्कर, तीन घायल

स्कॉर्पियो व बाइक में हुई जबरदस्त टक्कर, तीन घायल

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के सातोला का खेड़ा गांव के पास कोटड़ी भीलवाड़ा रोड पर बुधवार सुबह एक स्कॉर्पियो व बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्ती बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई, वही स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क किनारे खाई में जा पलटी, इस दुर्घटना में तीन जने गंभीर घायल हो गए, सूचना पर कोटड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची । थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि कोटड़ी भीलवाड़ा रोड़ पर सातोला का खेड़ा गांव के पास एक स्कार्पियो व बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें सातोला निवासी रामदेव पिता छितर भील व अलवर निवासी हाल मुकाम सातोला विक्की पिता राधेश्याम माली व प्रभु लाल माली गंभीर घायल हो गए, तीनों घायलों को निजी वाहन की मदद से भीलवाड़ा पहुंचाया गया, जहा इनका उपचार जारी है, वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करवाया, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों व राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई ।

IMG 20260128 WA0076

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES