शाहपुरा l थाना क्षेत्र के आरणी कस्बे के पास आज सवेरे स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई हादसे में किसी को कोई नुकसान नही पहुचा l एलआईसी एजेंट प्रकाश सुथार ने बताया की आरणी गांव के पास आज कुत्ते को बचाने के प्रयास में कोटड़ी के पपलाज सरपंच की स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई वह शाहपुरा से अपने गांव लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया l घटना के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई l वही इस हादसे में सरपंच बाल बाल बच गए उन्हें हल्की चौटे आई है जबकी गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया l घटना के बाद क्रेन की मदद से कार को सीधा करवाया गया l