Homeभीलवाड़ास्कॉर्पियो से बरामद बुआ 80 किलो डोडा चूरा, आरोपी हुए फरार

स्कॉर्पियो से बरामद बुआ 80 किलो डोडा चूरा, आरोपी हुए फरार

भीलवाड़ा । भीलवाडा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्कॉर्पियो गाड़ी से जप्त किया है । यह कार्यवाही गुलाबपुरा ने की ओर 80.200 किलोग्राम डोडा चूरा व स्कॉर्पियो वाहन को जप्त किया। एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है अभियान के तहत एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य के निर्देशन में और गुलाबपुरा वृताधिकारी जितेन्द्र सिंह के सुपरविजन मे थानाप्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। शनिवार सुबह थानाधिकारी मय जाप्ता नेशनल हाईवे 148डी पर नाकाबंदी कर रहे थे इस दौरान स्कॉर्पियो वाहन का चालक नाकाबंदी तोड़कर भागा जिसका पुलिस ने पिछा किया तो चालक गागेड़ा मे वाहन को छोड़कर फरार हो गया, जिसकी थाना गुलाबपुरा, थाना रायला, थाना शंभुगढ़ द्वारा सघन तलाश की गई। लेखन कोहरे के कारण दृश्यता कम होने व खेतो मे छोटे बड़े पेड़ पौधो की आड़ होने से आरोपी पकड़े नहीं जा सके तथा वाहन से 80 किलोग्राम डोडाचूरा व वाहन मे मिले आरोपी के पहचान संबंधी दस्तावेज को जप्त कर एनडीपीए एक्ट में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की । टीम में गुलाबपुरा थाना प्रभारी संजय कुमार, हैड कॉन्स्टेबल दीपेन्द्र सिंह, सुभाष चन्द्र, अभेश कुमार, सुनिल कुमार, रमेश कुमार, दिनेश कुमार और महेश कुमार शामिल थे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES