भीलवाड़ा 13 जनवरी l राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र सांगानेरी गेट पर आज द्वितीय, तृतीय सोपान स्काउट ,गाइड निपुण रोवर, रेंजर चतुर्थ चरण पंख, हीरक पंख कब बुलबुल का जांच शिविर संपन्न हुआ ।स्थानीय संघ सचिव प्रेम शंकर जोशी के अनुसार स्थानीय संघ के स्वतंत्र परीक्षक मदन लाल शर्मा, अशोक शर्मा, शिवप्रसाद धोबी लीलाधर तिवारी ,रामनिवास शर्मा, हरीश पंवार ,पोखर मल सैनी ,सलीम रजा ,कुलदीप यादव ,राधा बिरला, आराधना वैष्णव, सरोज शर्मा ,ममता खारोल, ने पायनियरिंग ,भोजन बनाना, कंपास ,प्राथमिक सहायता, अनुमान लगाना , दक्षता बेज, आदि विषयों की जांच कर पुरस्कार हेतु अभीशंसा की शिविर में 90 स्काउट, गाइड द्वितीय सोपान 56 स्काउट, गाइड तृतीय सोपान 16 रोवर ,रेंजर 15 कब, बुलबुल की जांच कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ अलग-अलग समय की गई।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |