मुकेश खटीक
मंगरोप।महात्मा गांधी राजकीय स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा तनीषा खटीक ने 89% अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान पाया है।वह स्कूल की पहली छात्रा बनी है,जिसने इतने अधिक अंक प्राप्त किए हैं।तनीषा के पिता प्रहलाद राय खटीक स्क्रैप का काम करते हैं।वे दिन-रात मेहनत कर अपनी छह बेटियों को पढ़ा रहे हैं।सभी बेटियां पढ़ाई में तेज हैं।समाज में जहां आज भी बेटियों को बोझ माना जाता है,वहीं प्रहलाद राय ने अपनी बेटियों को पढ़ाकर समाज के सामने नई मिसाल पेश की है।विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना कौशिक ने तनीषा का माल्यार्पण कर सम्मान किया।उन्होंने बताया कि वे सीनियर स्कूल में प्रहलाद राय को साइंस पढ़ाती थी।वह उनके छात्र रह चुके हैं।पढ़ाई में प्रहलाद भी तेज थे लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने से उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी इसलिए वे अपनी बेटियों को पढ़ा लिखकर एक अच्छे मुकाम पर देखना चाहते है।कस्बे की बालिका स्कूल में प्रधानाचार्या पद पर क्रमोन्नत होकर आने के बाद अब प्रहलाद की बेटियां उनके स्कूल में पढ़ रही हैं और बिना किसी कोचिंग के टॉप कर रही हैं।यह गर्व की बात है।प्रधानाचार्या ने कहा कि इन बालिकाओं ने यह साबित कर दिया है कि हालात चाहे जैसे भी हों,अगर मन में सच्ची लगन हो तो सफलता जरूर मिलती है।तनीषा की इस उपलब्धि पर खटीक समाज में खुशी का माहौल है।समाजजन एवं अन्य लोग सोशल मीडिया के जरिए प्रहलाद राय को बधाई दे रहे हैं।