एसडीएम, एएसपी एवं एईएन ने किया रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन
जीवन ज्योति फाउंडेशन के तत्त्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 14 जून को
मदन मोहन भास्कर
हिण्डौन सिटी / स्मार्ट हलचल/विश्व रक्तदाता दिवस पर जीवन ज्योति फाऊंडेशन के तत्त्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। जीवन ज्योति फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जून को होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के बैनर का विमोचन हिण्डौन सिटी के उपखण्ड अधिकारी हेमराज गुर्जर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र पाल सिंह,हिण्डौन ग्रामीण सहायक अभियंता सीताराम मीना,सूरौठ सहायक अभियंता चंद्र प्रकाश सैन, कनिष्ठ अभियन्ता मनोज कुमार बैरवा के द्वारा किया गया।
एसडीएम ने कहा कि रक्तदान करने के कई फायदे है और स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए ।
एएसपी ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं। रक्तदान एक पुनीत कार्य है जिसे हर किसी को करना चाहिए। युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान कर मानवता के इस कार्य में अपनी सहभागिता निभानी चाहिए।
फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 14 जून शुक्रवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक जीवन ज्योति फाउंडेशन के कार्यालय खैडी हैवत में आयोजित किया जायेगा। जिसमें सवाई मानसिंह चिकित्सालय जयपुर की ट्रॉमा सेंटर ब्लड बैंक की टीम के द्वारा रक्त संग्रहण किया जाएगा। इस अवसर पर टीम के संचालक ओमप्रकाश डागुर,टीम के सदस्य करतार सिंह धंधावली,राजवीर डागुर,संदीप सोलंकी,विष्णु चिनायटा,हरिमोहन सैनी, हरीश अध्यापक,अशोक पटवारी,वीरसिंह मवाई,मदन मोहन भास्कर आदि उपस्थित रहे।