गुलाबपुरा। टीकम हेमनानी। एसडीएम विकास मोहन भाटी ने आज भीलवाड़ा रोड स्थित विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के 220kv विधुत ग्रिड का निरीक्षण किया। साथ ही रूपाहेली रोड पर नवनिर्मित ग्रिड का भी निरीक्षण कर निर्देश दिए। एसडीम भाटी के निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता जैन , अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता गुलाबचंद मौजूद रहे। एसडीएम भाटी ने विद्युत उपभोक्ताओं को ग्रीष्म ऋतु में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए विधुत सप्लाई मेंटीनेंस प्रोपर रखने के लिए निर्देश दिए।