राजेश कोठारी
करेडा । उपखंड अधिकारी रेखा गुर्जर ने गुरूवार को करेडा उप खड कार्यालय मे अपना पदभार संभाला। इस दौरान अधिवक्ता संघ करेडा ने गुर्जर का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर भागु लाल गुर्जर, अशोक लखारा, बंटु सिंह, मुकेश सिंह तवंर, मनोहर लाल सैन, हेमराज गुर्जर, राघवेंद्र सिंह, मयंक उपस्थित थे। विदित रहे कि उप खंड अधिकारी जोगेंद्र सिंह गुर्जर का स्थानांतरण होने के बाद इस पद पर रेखा गुर्जर को लगाया गया।