साफ सफाई व्यवस्था को लेकर दिए दिशा निर्देश
शाहपुरा@(किशन वैष्णव)उपखंड अधिकारी निरमा बिश्नोई ने शुक्रवार को सरकारी विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था देखी। इसमें राजकीय उमावि शाहपुरा और राउमावि रूपपुरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों की संख्या, कार्यरत अध्यापकों की संख्या, विद्यालय का परीक्षा परिणाम सहित अन्य गतिविधियों की जानकारियां ली। उपखंड अधिकारी ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए पढ़ाई के प्रति सजग रहने की सलाह दी।
औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की साफ -सफाई की व्यवस्था में जो खामियां पाई उनको दुरुस्त करने के निर्देश दिए।साथ ही संस्थाप्रधान ने शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक क्षेत्रों में किए जा रहे प्रयासों की जानकारियां दी।













