शाहपुरा l हिंदू युवा वाहिनी की बड़ी पहल आज शाहपुरा हिंदू युवा वाहिनी ने त्रिमूर्ति चौराहे पर उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह द्वारा लगाए गए बैरिकेट्स पर रेडियम लगाकर उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह का आभार जताया हिंदू युवा वाहिनी के प्रफुल्ल शर्मा चेनू बैरागी जीतू गुर्जर सूरज जांगिड़ सहित अनेक सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे विदित रहे कि पूर्व में किराना व्यापार को छोड़कर सभी व्यापारिक प्रमुख संगठनों ने उपखंड अधिकारी शिल्पा सिंह से मांग की थी कि त्रिमूर्ति चौराहे पर बैरिकेड लगाए जाए जिसमें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप गुर्जर व भाजपा उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौधरी भी थे
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |