भीलवाड़ा । बहुचर्चित एसडीएम छोटू लाल शर्मा थप्पड़कांड को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है इस मामले में अब बेरा के पटवारी अक्षय जीनगर को कारण बताओ नोटिस मिला है । पटवारी ने इस मामले की सूचना समय पर उच्च अधिकारियों तक नही पहुचाई जिससे कानून व्यवस्था उत्पन्न हुई । लापरवाही बरतने के कारण रायला के उप तहसीलदार ने पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है । गौरतलब है की जसवंतपुरा में 21 अक्टूबर की रात को सीएनजी पंप पर एसडीएम के साथ पंप कर्मियो ने गाली गलौच की, अभद्र व्यवहार किया इस दौरान लड़ाई झगड़ा भी हुआ जिससे कानून व्यवस्था बिगड़ी इस मामले की सूचना पटवारी ने उच्च अधिकारियों को समय पर नही दी कार्य में लापरवाही बरती इसके चलते नोटिस जारी हुआ । वही नोटिस के प्रत्युत्तर में पटवारी ने बताया की 21 अक्टूबर को उक्त घटना हुई जब वह फील्ड में थे घटना बेरा गांव से दूर हुई थी वही घटनाक्रम की अवधि सिर्फ 5 मिनिट की थी उसके बाद एसडीएम छोटूलाल रिपोर्ट लिखने रायला थाने चले गए । पंप कर्मी स्थानीय नही होने के कारण गांव में भी कोई सूचना या बातचीत नही हुई । सोशल मीडिया से जब पता चला तो पटवारी मौकें पर पहुंचे जहां न भीड़ जमा थी और कानून व्यवस्था भी सामान्य थी। पटवारी ने अपने पत्र में बताया की उन्होंने अपना राजकार्य पहले भी पूर्व निष्ठा से किया और आगे भी कोई अप्रिय घटना होती है तो उच्च अधिकारियों को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे ।


