मांडलगढ़ :-स्मार्ट हलचल/स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में एसडीएमसी की बैठक प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह राणावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सचिव हेमा धाकड़ ने एसडीएमसी सदस्यों को मॉडल स्कूल में आयोजित गतिविधियों की जानकारी दी जिसमें क्लस्टरस्तरीय योगा व मैथ्स ओलंपियाड तथा ब्लॉक युवा महोत्सव में विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन शामिल था। साथ ही विद्यालय व छात्र हित में कई निर्णय लिए गए जिसमें प्रार्थना सभा व एमडीएम में टीनशेड निर्माण तथा व्याख्याता लगाने हेतु एसडीएमसी के माध्यम से एमएलए साहब को लेटर लिखा गया । सभी एसडीएमसी सदस्यों ने विद्यालय में अटल लैब ,लाइब्रेरी ,म्यूजिक रूम ,आर्ट एंड क्राफ्ट व ड्राइंग रूम, एनसीसी रूम , कंप्यूटर रूम, स्मार्ट क्लासेज आदि का विजिट किया गया । एसडीएमसी सदस्य गोपाल शर्मा (छोटे गोपालजी)द्वारा जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरण करने पर सहमति दी जिसे सभी एसडीएमसी सदस्यों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। बैठक में एमएलए प्रतिनिधि अनिल पारीक, पार्षद अनीता सुराणा व अभिभावक प्रतिनिधि हनुमान कुमावत ,सुनील नागोरी, महावीर लढा ,मेनका बैरागी ,कैलाश चंद्र पटवा तथा अध्यापक सदस्य महावीर जीनगर ,कन्हैयालाल सुवालका,जगदीश चंद्र शर्मा,लेखा प्रतिनिधि अक्षय पहाड़िया एवं विद्यार्थी प्रतिनिधि परी सिंधी व रेहान मंसूरी उपस्थित थे