Homeभीलवाड़ाएस.डी.एम. ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

एस.डी.एम. ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण

भीलवाड़ा । भीलवाड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर का एस.डी.एम. आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ द्वारा ओचक निरीक्षण किया गया। प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के अनुसार एसडीएम ने स्वयं पौधारोपण करते हुए अब तक किए गए, वृक्षारोपण की समस्त जानकारी ली गई। साथ ही विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था देखते हुए बच्चों को संविधान की प्रस्तावना का अर्थ बताया।द्वितीय पारी के छात्रों को प्रार्थना सभा में संविधान की प्रस्तावना की जानकारी देते हुए इसे याद करने एवं प्रत्येक शब्द का वास्तविक अर्थ समझने का संदेश दिया तथा भारत का एक आदर्श नागरिक बनने हेतु इसे आत्मसात करने को कहा छात्रों को आत्मविश्वास के साथ अपनी शैक्षणिक जानकारी को भविष्य में प्रयोग करने की व्यवहारिक बातें बताई । स्टाफ की मीटिंग में छात्रों को अपने भविष्य में सैद्धांतिक शिक्षण के साथ व्यवहारगत शिक्षण देने की बात कहीं , सभी छात्रों को संविधान की प्रस्तावना को समझते हुए उसे आत्मसात करने एवं एक अच्छा नागरिक बनने का संदेश दिया। विद्यालय के सु व्यवस्थित संचालन की सराहना करते हुए कहा कि अगले अवलोकन तक सभी बच्चों को संविधान की प्रस्तावना अर्थ सहित याद होनी चाहिए। अवलोकन के दौरान व्याख्याता सोनू लाल खटीक, कुसुम तोदी प्रीति शर्मा ने विद्यालय व्यवस्थाओं की जानकारी दी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES