जे पी शर्मा
बनेड़ा -उपखण्ड अधिकारी श्रीकांत व्यास ने बुधवार को विभिन्न विधालयो में मिड-डे मिल योजना के तहत छात्र छात्राओं को मिलने वाले दोपहर भोजन का निरीक्षण करने के साथ भोजन चख कर के जायजा लिया ।उपखण्ड अधिकारी व्यास ने बुधवार लाम्बा, भीमपुरा ,बेसकलाई, सरदारनगर,मेघरास तथा मुशी विद्यालयों एम डी एम का निरीक्षण करने के साथ ही मतदान बूथो का निरीक्षण करने एवं बाल गोपाल योजना के क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए ।