Homeभीलवाड़ाएसडीआरएफ टीम ने गोवटा बांध से किया बुजुर्ग का शव बरामद, 20...

एसडीआरएफ टीम ने गोवटा बांध से किया बुजुर्ग का शव बरामद, 20 घंटे चला सर्च ऑपरेशन

भीलवाड़ा । स्मार्ट हलचल/मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के गोवटा बांध तालाब में डूबने से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई । जिसका 20 घंटे आर्च ऑपरेशन चलाकर एस डी आई एफ टीम ने शव शुक्रवार को बरामद किया । टीम के कमांडेंट राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया की एक अगस्त को सूचना मिली की गोविंदपुरा तालाब में 70 वर्षीय दूदा गुर्ज निवासी खंगारजी का खेड़ा, मांडलगढ़ डूब गया है । जिस पर मांडलगढ़ भीलवाड़ा में तैनात रेस्क्यू टीम के प्रभारी कोंसटेबल रवि कुमार अपने 11 जवानों की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां जांच पड़ताल में पता चला की दुदा राम तलाब से भैंसो को निकालते वक्त डूब गया और ग्रामीणों व पुलिस द्वारा भी काफी ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन सफल नहीं हो पाए उसके बाद एस डी आर एफ टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया घंटो बीत गए कुछ हाथ नही लगा सबसे पहले जैक सर्च के जरिए तलाशा गया उसके बाद दूसरा तरीका अपनाया गया काफी समय बीत गया अंधेरा होने पर ऑपरेशन बंद कर दिया गया और दोबारा शुक्रवार सुबह शुरू किया । 20 घंटे के बाद कामयाबी मिली और शव को बरामद कर लिया गया एस डी आर एफ टीम में धीरेंद्र, अजीत सिंह, श्रवण कुमार शंकर लाल, श्रवण, आदुराम, राजेश कुमार, घमंडाराम, धर्मेंद्र कुमार दशरथ ने सहयोग किया । वही पुलिस ने मृतक पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES