Homeराज्यउत्तर प्रदेशमाफिया अखिलेश के सहयोगी भूपेश अवस्थी की अधिवक्ता बेटे समेत तलाश :...

माफिया अखिलेश के सहयोगी भूपेश अवस्थी की अधिवक्ता बेटे समेत तलाश : छापे जारी

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|फर्जी मुकदमे दर्ज करा कर अवैध उगाही करने के आरोप में जेल में बन्द माफिया अखिलेश दुबे के सहयोगी कर्मचारी नेता भूपेश अवस्थी और उसके बेटे रोहित अवस्थी की तलाश में पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी जुटी है। लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। भाजपा नेता भूपेश अवस्थी और उनका अधिवक्ता बेटा साकेतनगर की महिला कारोबारी द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोपी हैं।
पुलिस ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ बीते मंगलवार को गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। पुलिस ने कई जगह दबिशें दी थीं लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला था। भारतीय जनता पार्टी के नेता भूपेश अवस्थी और उसके बेटे पर अखिलेश दुबे के लिए कार्य करने का आरोप है।
बताते चलें कि साकेतनगर की महिला कारोबारी ने 2011 में किदवई नगर थाने में अखिलेश दुबे, अनुज निगम, भूपेश अवस्थी, रोहित अवस्थी के खिलाफ मारपीट करने, चेन तोड़ने, रुपये लूटने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच अधिकारी ने महज चार घंटे में जांच कर फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। महिला कारोबारी ने तत्कालीन पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से अखिलेश दुबे और अन्य आरोपियों की शिकायत की।
इस पर कोर्ट में अर्जी देकर मामले में पुनर्विवेचना शुरू हो गई। पुलिस अधिकारियाें के मुताबिक, पिता-पुत्र को समन भेजकर कोर्ट में बुलाया गया, लेकिन दोनों नहीं आए। फिर जमानती वारंट जारी हुआ। दोनों ने शपथ पत्र दिया है, जिसमें भूपेश अवस्थी ने स्वयं को कर्मचारी संगठन के कार्यक्रम में लखनऊ होने और रोहित अवस्थी ने दिल्ली में होने की जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार इसी के बाद कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। जिस पर पुलिस उनकी तलाश लगातार कर रही है ,लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES