सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|बीते 18 नवंबर से लापता पनकी पावर हाउस के एक्सईएन अतुल कुमार राय की खोज में पुलिस गंगा में जाल डालकर लगातार खुद बिन कर रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
गत दिवस उनकी कर जाजमऊ पुल के पास मिली थी। कार से मोबाइल, पर्स और कागज भी मिले हैं।
पुलिस को आशंका है कि उन्होंने गंगा में कूदकर आत्महत्या की होगी।
इसी संभावना के मद्देनजर नजर आज शुक्रवार को टीमों ने करीब 10 किलोमीटर तक नदी में तलाश शुरु की। नावों से हर हिस्से को खंगाला जा रहा है। तेज धारा और गहरे स्थानों पर जाल भी डाला गया है।
एक्सईएन अतुल कुमार राय को यहां एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें मिलकर खोज कर रही हैं।
साथ ही पुलिस सीसी टीवी फुटेज भी देख रही है, ताकि यह पता चल सके कि अतुल पुल तक कैसे पहुंचे थे।
फिलहाल परिवार ने बात करने से मना कर रहा है। बताते हैं की पत्नी से विवाद है और वह महीनों से घर नहीं लौटी हैं। इसीलिए पुलिस निजी कारणों और तनाव की भी जांच कर रही है। अलबत्ता समाचार लिखे जाने तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। तलाश लगातार जारी है। पुलिस का दावा है कि स्थिति बहुत जल्द स्पष्ट हो जाएगी।


