अस्पताल की पुरी डॉक्टर टीम है मुस्तैद
महावीर मूंडली
स्मार्ट हलचल/मांगरोल उप जिला अस्पताल मांगरोल में इस समय मौसमी बीमारियो उल्टी, पेट दर्द,दस्त, बुखार आदि मौसमी बीमारियो के मरीज मरीजों की संख्या बढ़ी है चिकित्सा अधिकारी पीएमओ डॉक्टर सोभागमल मीणा ने बताया कि रोज 1300से 1400 मरीजों का डेली इलाज किया जा रहा हमारी पूरी डॉक्टरों की टीम बीमारियो को लेकर मुस्तैद है आजकल उल्टी, पेट दर्द,दस्त, मलेरिया बुखार आदि मौसमी बीमारियो के मरीज मरीजों की संख्या बढ़ रहीं हैं लेकीन उनके इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है पीएमओ डॉ. सोभागमल मीणा ने आम जन को सुझाव दिया है कि रोज नहाएं सफाई का विशेष ध्यान रखें फल सब्जी आदि को धोकर खाए अपने घरों पर बरसात का पानी जमा नहीं होने दे कूलर के पानी को भी पांच दिन या सप्ताह से पहले बदल देना चाहिए घरों के आस पास नालियों में जमा पानी में खराब इंजिन ऑयल डाल देना चाहिए या मचरो की उचित दवा का छीड़काऊ कर देना चाहिए