Homeराजस्थानजयपुर अलवरमौसमी बीमारी का कहर,ओपीडी पर लगी लंबी कतार,seasonal illness

मौसमी बीमारी का कहर,ओपीडी पर लगी लंबी कतार,seasonal illness

seasonal illness

बानसूर ।स्मार्ट हलचल/क्षेत्र में मौसम परिवर्तन से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। लोगों में खांसी, जुकाम, बुखार का वायरल चल रहा है। उप जिला अस्पताल की ओपीडी 700 से बढ़कर 1100 तक पहुंच चुकी है। अस्पताल में मरीजों की लम्बी-लम्बी लाइनों में जूझना पड़ रहा है। मरीज को पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लाइन में लगना होता है, उसके बाद डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में लगना पड़ता है। अगर डॉक्टर ने कोई जांच लिख दी तो फिर जांच की लाइन में लगना होगा और फिर दवाई लेने के लिए लाइन में लगना होगा।बानसूर उप जिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. भूरा सिंह बैंसला ने बताया कि इस समय वायरल चल रहा है। खांसी, जुकाम, बुखार के मरीज ज्यादा अस्पताल पहुंच रहे हैं। अस्पताल में प्रतिदिन 1000 से 1100 की ओपीडी हो रही है। वायरल का प्रकोप आने से लगभग 300 से 400 के लगभग ओपीडी में बढ़ोतरी हुई है। उप जिला अस्पताल में पहले 600 से 700 के लगभग ओपीडी होती थी, लेकिन वायरल फैलने से अब 1100 के लगभग ओपीडी पहुंच गई है। जिला अस्पताल के अलावा आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी पद्धति से इलाज कराने भी मरीज पहुंच रहे है। डॉ. बैंसला ने बताया कि मौसमी बीमारियों से अस्पताल में भीड़ बढ़ी है। मरीजों के रजिस्ट्रेशन के लिए चार काउंटर बनाये गए है। जिसमें महिलाओं के लिए अलग है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से काउंटर लगाए गए हैं। मरीजों की भीड़ को देखते हुए पहले रजिस्ट्रेशन पर्चा को दवाई लेने से पहले चढ़वाना पड़ता था। अब डॉक्टर को दिखाने के बाद सीधे दवाई दी जा रही है। अस्पताल प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है कि किसी को भी कोई तकलीफ न हो। जिसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों की जांच कर रही है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी को खांसी, जुकाम या बुखार आए तो तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर जांच करवाकर दवा लें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -