चिकित्सा विभाग की टीम ने सीवरेज श्रमिकों व उनके बच्चो का किया टीकाकरण
भीलवाडा 22 फरवरी। आरयूआईडीपी की सामुदायिक जागरूकता एवं सहभागिता सलाहकार इकाई सीएपीसी व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सोमवार को आरयूआईडीपी के सीवरेज कार्य मे लगी गर्भवती महिला श्रमिको व बच्चो का टीकाकरण कुवाडा रोड लेबर केम्प में किया गया। एएनएम श्रीलता शर्मा ,माया शर्मा, आशा सहयोगिनी मंजु शर्मा ने पेंटावेलेन्ट, पोलियों बुस्टर, रोटा वाइरस, विटामिन ए, टिटनेस की वेक्सीन लगाकर बच्चो व गर्भवती महिलाओ को लाभान्वित किया। इस कार्यक्रम मे आरयूआईडीपी के सोशियल एक्सपर्ट कमलेश कुमार शर्मा सवेदक फर्म से ओरगजेब रेखा उपस्थित रहकर लेबर का टीकाकरण करवाने मे सहयोग किया ।
चिकित्सा विभाग की टीम ने सीवरेज श्रमिकों व उनके बच्चो का किया टीकाकरण
