पहले दिन 37 छात्र परीक्षा देने नही पहुचे
दिलीप जैन
स्मार्ट हलचल,चौमहला|माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकण्डरी परीक्षा गुरूवार से शुरू हो गयी प्रथम दिन अंग्रेजी की परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई,पहले दिन 37 छात्र परीक्षा देने नही पहुचे। चौमहला कस्बे में दो परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनाये गए जिसमे 325 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। प्रथम दिन चौमहला क्षेत्र के 6 परीक्षा केंद्रों पर 37 छात्र अनुपस्थित रहे,कुल 1100 छात्रों का पंजीयन था जिसमे से परीक्षा देने 1063 छात्र छात्रा ही पहुचे। प्रथम दिन अंग्रेजी का पेपर शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ
परीक्षाओं को लेकर केंद्रों पर व्यापक तैयारिया की गई। प्रधानाचार्य कालूराम शर्मा ने बताया कि गंगधार थाने के चौमहला क्षेत्र में 6 परीक्षा केंद्र बनाये गए जिसमे चौमहला, गंगधार,सुनारी रोझाना,कुंडला परीक्षा केंद्र बनाए गये है ,राउमावि कुंडला पंजीकृत 189 मेसे 184 राउमावि सुनारी में 181 मे से 176 राबाउमावि चौमहला पंजीकृत 173 मे से 163 राउमावि गंगधार में पंजीकृत 254 में से 250 राउमावि चौमहला पंजीकृत 164 मे से 162 राउमावि रोजाना पंजीकृत 139 में से 128 उपस्थित हुए। सभी सेंटरों पर कुल 37 छात्र छात्रा अनुपस्थित रहे।