secretary elected
रेगर समाज महासभा के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न
भीम 28 सितम्बर (महेन्द्र सालवी)
स्मार्ट हलचल/रैगर समाज महासभा के द्विवार्षिक चुनाव ब्यावर में सम्पन्न हुए। कार्यक्रम में प्रारम्भ में महासभा अध्यक्ष एवं अतिथियों ने संविधान निर्माता बाबा साहब एवं रेगर समाज के आराध्य गुरू रविदास व ज्ञानस्वरूप जी महाराज के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्पहार पहनाकर याद कर किया। इस दौरान महासभा अध्यक्ष मोहन लाल उदेनिया ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने एवं नव कार्यकारिणी निर्वाचन की घोषणा की। निर्वाचन प्रक्रिया के तहत महासभा की और से गठित निर्वाचन टीम ने महासभा के निर्देशन में पदों का पुनर्निर्धारण कर पदों पर आवेदन मांगे। सभी पदों पर आवेदन के बाद निवर्तमान अध्यक्ष उदेनिया एवं विजय लाल फुलवारी ने सभी से समाज हित में अपने अपने आवेदन पर विचार करने का आग्रह किया। जिस पर सभी पदों के आवेदकों ने आपस में संवाद कर अन्य के समर्थन में अपना अपना आवेदन पुनः लेने की मंच पर सार्वजानिक घोषणा की।
जाटोलिया सचिव निर्वाचित
नाम वापसी के बाद सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। जिसमे महेश ओलानिया को अध्यक्ष नारायण लाल जाटोलिया को सचिव हीरा लाल सिंगारिया को कोषाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष हितेश उदेनिया सह सचिव भैरू लाल उपाध्यक्ष ममता जाटोलिया तुलसी राम प्रचार मंत्री हरिप्रकाश फुलवारी विधि सलाहकार नरेन्द्र तुनगरिया संगठन मंत्री मांगी लाल गोस्वामी निर्वाचित हुए। सर्व सम्मति से महासभा में प्रत्येक चौकी से एक सरंक्षक सदस्य नियुक्त किये गए जिसमे दरवाजा बाहर चौकी से जयराम फुलवारी उपरली चौकी से काना राम गोस्वामी मियाला से बंशी लाल बारोलिया एवं बिचली चौकी से शान्ति लाल कुर्डिया को मनोनीत किया गया। अध्यक्ष निर्वाचित होने पर महेश ओलानिया ने महासभा फण्ड में 21 हजार रूपये महासभा फण्ड में देने की घोषणा की। इस दौरान उपरली चौकी अध्यक्ष दुर्गाप्रसाद सिंघानिया दरवाजा बाहर से सोहन लाल तुनगरिया बिचली से माणक चन्द जाग्रत मियाला से नारायण लाल जाटोलिया बाबु लाल जाटोलिया मोहन लाल तुनगरिया नरेन्द्र फुलवारी मिश्री लाल सिंवासिया धन्ना लाल जाटोलिया मोहन लाल चौहान हितेश चौहान निर्मल कुमार राजमल तुनगरिया सुवा लाल सिंवासिया उदय राम चौहान सहित समाजजन मौजूद थे।