Homeभीलवाड़ाक्लासरूम से करियर तक: प्रशासनिक अफसरों ने खोले सफलता के राज, जहाजपुर...

क्लासरूम से करियर तक: प्रशासनिक अफसरों ने खोले सफलता के राज, जहाजपुर कॉलेज में विद्यार्थियों से सीधा संवाद

(मोहम्मद आज़ाद नेब)

जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को दिशा देने के उद्देश्य से करियर काउंसलिंग एवं संवाददाता सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रशासन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद कर अपने अनुभव साझा किए और सफलता के मंत्र बताए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहपुरा एडीएम प्रकाश चंद रेगर रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जहाजपुर एसडीएम राजकेश मीणा, शाहपुरा डीवाईएसपी राजेश आर्य एवं जहाजपुर डीवाईएसपी रेवड़मल मौर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शिखा जगरवाल ने की।

मुख्य अतिथि एडीएम प्रकाश चंद रेगर ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और निरंतर मेहनत का महत्व बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को खुलकर सवाल पूछने के लिए प्रेरित किया और करियर से जुड़े हर प्रश्न का व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया।

एसडीएम राजकेश मीणा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर जोर देते हुए कहा कि “सफलता की नींव एनसीईआरटी की किताबों से रखी जाती है। कोचिंग से ज्यादा ज़रूरी सेल्फ स्टडी है।”

डीवाईएसपी राजेश आर्य ने नियमित कक्षाओं और पुस्तकालय में अध्ययन की आदत डालने को सफलता की कुंजी बताया। वहीं डीवाईएसपी रेवड़मल मौर्य ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए कहा कि
“नशा केवल व्यक्ति नहीं, पूरे परिवार का भविष्य बर्बाद कर देता है। विद्यार्थी जीवन में इससे दूरी ही सुरक्षा है।”

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में प्राचार्य डॉ. शिखा जगरवाल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के संवाद सत्र विद्यार्थियों को सही दिशा और आत्मविश्वास प्रदान करते हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES