सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|आज यहां सावन के दूसरे सोमवार पर भगवान शिव के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिसमें यातायात परिवर्तन को भी शामिल किया गया है !
यहां शहर के सभी शिव मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच भोले बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों की भीड़ सोमवार तड़के दो-तीन बजे से ही उमड़न लगती है।
इस बीच सभी प्रमुख मंदिरों में सीसीटीवी और ड्राेन से पल-पल की निगरानी की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही पुलिस, पीएसी और आरएएफ का कड़ा पहरा भी रहेगा , ताकि भक्त सुरक्षित तरीके से मंदिरों में दर्शन कर सकें।
कुल मिलाकर यहां के शिव मंदिरों में आज सावन के दूसरे सोमवार पर देर रात से ही लाइन लगना शुरू हो जायेगी। जिसके लिए अफसरों ने मंदिरों की निगरानी शुरू कर दी है।
इसी तरह से देहात में कहिंजरी के महाकालेश्वर मंदिर, सुभाष नगर के महादेवन मंदिर, असालतगंज के द्रोणेश्वर मंदिर, खेड़ाकुर्सी के संगमेश्वर शिव मंदिर, कृष्णदत्त निवादा के शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है।
इसी क्रम में जिनई के वाणेश्वर धाम मंदिर में आसपास के गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। डेरापुर के कपालेश्वर मंदिर में पूजन बहुत धूमधाम से किया जाता है।
इसी तरह से आज सावन के दूसरे सोमवार पर शिवली के महाकालेश्वर मंदिर बैरी सवाई, भागवतेश्वर कडनी, बाघपुर के योगेश्वर, शिवली के साकेतधाम, ओमकारेश्वर, महाकालेश्वर मंदिर, मानसिला मंदिर में भी भक्तों की भारीभीड़ होने की संभावना है ,जिसके लिए सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए गए हैं।