Homeराजस्थानकोटा झालावाङपरोपकार पखवाड़े के तहत ब्रह्मांडेश्वर गौशाला में किया गौपूजन

परोपकार पखवाड़े के तहत ब्रह्मांडेश्वर गौशाला में किया गौपूजन

स्मार्ट हलचल,बूंदी। बूंदी जिले से पैतृक रूप से जुड़े राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के जन्मदिवस पर आयोजित किये जा रहे परोपकार पखवाड़े के तहत मंगलवार को बूंदी ब्रह्मांडेश्वर गौशाला में ‘गौपूजन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा व परोपकार पखवाड़े के संयोजक तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा ने मंत्रोच्चार के साथ गौमाता की आरती उतारी।

गोपाल योजना के तहत गौशाला के सैकड़ों गोवंश को हरा चारा डाला गया।इस अवसर पर पं आयुष शर्मा,पार्षद अंकित बूलीवाल,अर्जुन डाबोडिया,बिरजू मेहरा,रोहित बैरागी,रमेश कुमार,प्रभूलाल मीणा आदि उपस्थित रहे। आयोजन से जुड़े गुरुतेज सिंह रंधावा ने बताया कि परोपकार पखवाड़े का समापन आगामी दिनों में छात्रों को पाठ्य सामग्री वितरित की जायेगी पखवाड़े का समापन अल्फानगर गांव में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के साथ होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -