Homeभीलवाड़ासीने में दर्द होने के बाद ड्राइवर की अचानक मौत

सीने में दर्द होने के बाद ड्राइवर की अचानक मौत

शाहपुरा (भीलवाड़ा), 9 दिसम्बर। शाहपुरा थाना क्षेत्र के कलिंजरी गेट चौराहे पर सोमवार अल सुबह एक ट्रक ड्राइवर की अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वाहन संख्या RJ47 GA 6519 भीलवाड़ा के बनडाखेड़ा से मक्का भरकर कालाडेरा (जयपुर) की ओर जा रहा था। वाहन का चालक रजाक मोहम्मद (निवासी इंद्रा कॉलोनी, दूदू) लगभग 3:15 से 3:30 बजे के बीच ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर चाय पीने जा रहा था, तभी अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ और वह वहीं गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस कर्मियों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस बुलाकर उसे सरकारी अस्पताल शाहपुरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ट्रक पर पिछले कई वर्षों से ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। घटना की सूचना वाहन मालिक इकबाल शेख (निवासी निकाली गणेश, थाना दूदू) को पुलिस द्वारा दी गई, जो शाहपुरा पहुंच गए। शाहपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES