शाहपुरा (भीलवाड़ा), 9 दिसम्बर। शाहपुरा थाना क्षेत्र के कलिंजरी गेट चौराहे पर सोमवार अल सुबह एक ट्रक ड्राइवर की अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वाहन संख्या RJ47 GA 6519 भीलवाड़ा के बनडाखेड़ा से मक्का भरकर कालाडेरा (जयपुर) की ओर जा रहा था। वाहन का चालक रजाक मोहम्मद (निवासी इंद्रा कॉलोनी, दूदू) लगभग 3:15 से 3:30 बजे के बीच ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर चाय पीने जा रहा था, तभी अचानक उसके सीने में तेज दर्द हुआ और वह वहीं गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों और पुलिस कर्मियों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस बुलाकर उसे सरकारी अस्पताल शाहपुरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ट्रक पर पिछले कई वर्षों से ड्राइवर के रूप में कार्यरत था। घटना की सूचना वाहन मालिक इकबाल शेख (निवासी निकाली गणेश, थाना दूदू) को पुलिस द्वारा दी गई, जो शाहपुरा पहुंच गए। शाहपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।


