भीलवाड़ा । गत दिनों पहले मांडलगढ़ पुलिस स्टेशन के सीताकुंड के पास मिले नवजात बालक को बाल कल्याण समिति द्वारा अपने संरक्षण में लेने के बाद जिला अस्पताल महात्मा गांधी के NICU वार्ड में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जिसका उपचार डॉक्टर इंद्रा सिंह एवं नर्सिंग प्रभारी सुनील पोरवाल एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा किया जा रहा है, उक्त नवजात शिशु पूर्णरूप से स्वस्थ्य होने की सूचना चिकित्सा अधीक्षक महात्मा गांधी अस्पताल द्वारा बाल कल्याण समिति भीलवाड़ा को दी गई जिस पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद राव द्वारा उक्त नवजात शिशु को पालड़ी शिशुगृह में हस्तांतरित करने हेतु चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया जिसपर उक्त नवजात शिशु को आज महात्मा गांधी हॉस्पिटल के NICU वार्ड के प्रभारी ने उक्त नवजात शिशु को शिशुगृह के अधीक्षक गौरव सारस्वत को सुपुर्द किया गया तथा सुपुर्दगी के समय बाल कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रकला ओझा एवं बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद राव, डॉक्टर इंद्रा सिंह व नर्सिंग प्रभारी सुनील पोरवाल एवं नर्सिंग स्टाफ आदि मौजूद रहे एवं शिशु को राजकीय शिशुगृह में आज प्रवेशित करवाया गया।


