Homeराज्यउत्तर प्रदेशनिगम कर रहा 850 बडे़ बकायादारों की कुर्की की तैयारी

निगम कर रहा 850 बडे़ बकायादारों की कुर्की की तैयारी

-साढे़ छह लाख किराया जमा न करने पर निगम ने की पांच दुकानें सील
सहारनपुर।स्मार्ट हलचल|नगर निगम ने आज भी अपना वसूली अभियान जारी रखा। अभियान के दौरान आज गुरुद्धारा रोड पर नगर निगम द्वारा किराया जमा न करने पर अपने ही पांच किरायेदारों की पांच दुकानों को सील कर दिया गया। उधर 850 बडे़े बकायादारों की कुर्की की तैयारी की जा रही है। बकायादारों को डिमाण्ड नोटिस भेजे गए हैं।
कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि नगरायुक्त ने बडे़ बकायादारों से वसूली के लिए कुर्की अभियान चलाने के निर्देश दिए है। नगरायुक्त के निर्देशानुसार बडे़ स्तर पर बडे़ बकायादारों की कुर्की अभियान शुरु किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन बकायादारों की कुर्की व सीलिंग की कार्रवाई की जायेगी, उन बकायादारों से कुर्की व सीलिंग कार्रवाई का खर्चा भी वसूल किया जायेगा। कर अधीक्षक ने बताया कि 30 नवंबर तक चालू वित्तीय वर्ष की डिमाण्ड पर ऑन लाइन टैक्स जमा कराने पर 10 प्रतिशत तथा ऑफ लाइन जमा कराने पर 5 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि बकायादारों की सहूलियत के लिए महानगर में हर दिन चार कैंप लगाकर भी वसूली की जा रही है। करदाता कैंपों में भी अपना टैक्स जमा कराकर टैक्स में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
नगरायुक्त शिपू गिरि ने सभी करदाताओं से अपील की है कि जिन करदाताओं को बिल प्राप्त नहीं हुए हैं वे नगर निगम पहुंचकर अपना बिल प्राप्त कर लें और अविलंब टैक्स जमा करा दें। टैक्स बकाया रहने पर निगम द्वारा कुर्की व सीलिंग आदि की दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। नगरायुक्त ने कहा कि जिन लोगों को जीआईएस सर्वे के नोटिस प्राप्त हुए है और उन्होंने अपने बिलों का निस्तारण नहीं कराया है। वे निगम में स्वतः निर्धारण प्रपत्र भरकर राशि जमा कराएं और छूट का लाभ उठाएं।
कार्रवाई की कड़ी में आज अपनी ही दुकानों को किरायेदारों द्वारा किराया जमा न कराने पर सील कर दिया गया। नगर निगम परिसर के बाहर गुरुद्धारा रोड पर निगम द्वारा अपनी दुकानों को किराये पर दे रखा है। पांच दुकानदारों की ओर छह लाख 60 हजार रुपया किराये का बकाया चला आ रहा था। कर अधीक्षक सुरेंद्र ंिसंह ने बताया कि उक्त दुकानदारों को किराया जमा कराने के लिए मांग पत्र भेजा गया था लेकिन किरायेदारों द्वारा किराया जमा न करने पर दुकानों को सील कर दिया गया।
इन दुकानदारों में प्रथम तल की दुकान नंबर एक के किरायेदार राकेश पर 87 हजार 941 रुपये किराया, 13 नंबर दुकान के किरायेदार विनोद कुमार पर 2 लाख 45 हजार 733 रुपये, दुकान नंबर 15 के किरायेदार नरेश कुमार की ओर 45 हजार 839, दुकान नंबर 18 के किरायेदार सुनील ठकराल पर 1 लाख 35 हजार 558 रुपये, नीचे ग्राउण्ड पर पालिका द्वार की उत्तर दिशा में दुकान नंबर तीन के किरायेदार हाजी जाबाज खां पर 1 लाख 44 हजार 951 रुपये किराया बकाया था।
इसके अलावा शहीद गंज में भी आठ दुकानदारों से एक लाख 15 हजार 217 रुपये की तथा महानगर में हर रोज लगाये जा रहे चार कैंपों से 2 लाख 90 हजार रुपये की वसूली की गयी। कार्रवाई के दौरान सुरेंद्र सिंह कर अधीक्षक, आर आई मनीष चौहान, टीसी आशीष कुमार व विजय नागपाल व प्रवर्तन दल की टीम शामिल रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES