हाई जम्प में टॉप-2 स्थान हासिल कर राज्य स्तर पर गरजेगी गिड़ा की प्रतिभा।
गिड़ा|स्मार्ट हलचल|बालोतरा जिला स्तरीय 19 वर्ष छात्र एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में रा. उ. मा. वि. सारणों की ढाणी के छात्रों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया है। मांझीवाला में हुई इस प्रतियोगिता में, छात्र छोटूखां सोढ़ा ने ऊंची कूद (High Jump) में स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया, जबकि उनके साथी छात्र सुनील चौधरी ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इन दोनों खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें सीधे राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई करवा दिया है। यह उपलब्धि विद्यालय के साथ-साथ सारण कानजी नगर करालिया बेरा और पूरे गिड़ा क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है। विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने इस दोहरी सफलता पर छात्रों को बधाई देते हुए, राज्य स्तर पर भी पदक जीतने की उम्मीद जताई है