स्मार्ट हलचल|राजकीय कला महाविद्यालय, सीकर के छात्र सत्येन्द्र योगी का चयन राष्ट्रीय युवा संसद 2025 के लिए हुआ है। यह आयोजन 22 व 23 दिसंबर 2025 को जयपुर नगर निगम में आयोजित किया जाएगा।
राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), श्री गुरु गोविंद सिंह चेयर फॉर नेशनल इंटीग्रेशन एंड सिख स्टडीज, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर एवं मंच मिनिस्ट्री के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम की थीम “देश की बात, युवाओं के साथ” है।
सत्येन्द्र योगी का चयन स्क्रीनिंग राउंड के माध्यम से हुआ है। वे इस राष्ट्रीय मंच पर शामिल होंगे। युवा संसद में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” एवं “वक्फ संशोधन विधेयक 2025” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी।
सत्येन्द्र योगी के चयन पर महाविद्यालय परिवार व शुभचिंतकों ने खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


