Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़अकाय क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों का चित्तौड़गढ़ जिला अंडर–14 टीम में चयन

अकाय क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों का चित्तौड़गढ़ जिला अंडर–14 टीम में चयन

निंबाहेड़ा 17 दिसंबर,2025

स्मार्ट हलचल| अकाय क्रिकेट एकेडमी के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों हितांश जीवनणी एवं तनमय साहू का चयन चित्तौड़गढ़ जिला अंडर–14 क्रिकेट टीम में होने पर एकेडमी एवं खेलप्रेमियों में हर्ष की लहर है। चयनित खिलाड़ी आगामी मैच जयपुर स्टेट लेवल पर आयोजित प्रतियोगिता में चित्तौड़गढ़ जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस अवसर पर अकाय क्रिकेट एकेडमी के संयोजक श्री आशीष टांक ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं कोच श्री रुस्तम मंसूरी, हेड कोच श्री खुर्शीद सर एवं सहयोगी कोच श्री लोकेश आमेटा ने खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन एवं निरंतर अभ्यास को इस उपलब्धि का श्रेय दिया।

अकाय क्रिकेट एकेडमी के खिलाड़ियों यश धाकड़, नीलेश गणावा, पार्थ मानशानी, चेतन सुथार, उमेश कुमावत एवं हर्षवर्धन सहित समस्त एकेडमी सदस्यों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।जा

एकेडमी प्रबंधन ने विश्वास जताया कि चयनित खिलाड़ी अपने खेल कौशल से जिले एवं एकेडमी का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित करेंगे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES