(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|कस्बे की मोरडी की ढाणी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की दो प्रतिभाशाली बालिकाओं ने खेल जगत में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय की छात्रा जिया यादव और टीना सैनी का चयन राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के लिए अलवर जिले की टीम में हुआ है। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कमलेश मीणा ने जानकारी दी कि हाल ही में भूगोर अलवर में 17 वर्षीय वर्ग की सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए मोरडी विद्यालय की दोनों छात्राओं ने राज्य स्तर के लिए अपनी जगह पक्की की। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 1 अक्टूबर से करौली जिले के हिंडौन सिटी में हो रहा है, जिसमें दोनों बालिकाएँ अलवर टीम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। जिया यादव और टीना सैनी के चयन पर विद्यालय के स्टाफ, सहपाठियों और ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने दोनों छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि गाँव की बेटियों की यह उपलब्धि अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बनेगी।


