(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/राजेंद्र मार्ग उच्च माध्यमिक विद्यालय के सिंधु नगर विद्यालय परिसर में समग्र शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय मेडिकल कम असेसमेंट कैंप का आयोजन 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित किया गया था।
कैंप में दिव्यांग बच्चों के सर्टिफिकेट बनाने के लिए डॉक्टर एवं अंग उपकरण चिन्हित करने के लिए एल्मिको टीम का योगदान रहा।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक योगेश चंद्र पारीक ने बताया कि शिविर में जिले के 351 दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों ने भाग लिया।
शिविर में अंग उपकरण के लिए 174 बच्चों का चयन किया गया। जिला स्तरीय मेडिकल टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सर्टिफिकेट की अनुशंसा की गई। 52 बस पास रोडवेज विभाग द्वारा जारी किए गए।
शिविर के दौरान एपीसी सत्यनारायण शर्मा, पीओ नीरज शर्मा,सुरेश कोली आदि मौजूद रहे।