Homeसोचने वाली बात/ब्लॉगडीजीपी बने डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा,सरकार ने मुझे जन्मदिन का दिया तोहफा...

डीजीपी बने डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा,सरकार ने मुझे जन्मदिन का दिया तोहफा – डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा

सरकार ने मुझे जन्मदिन का दिया तोहफा – डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा

जानिए – कौन है डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा

कब हुआ भारतीय पुलिस सेवा में चयन ?

खेतड़ी के लाल ने किया कमाल गरीब घर से डीजीपी बनने का सफ़र

मदन मोहन भास्कर

स्मार्ट हलचल|राजस्थान पुलिस मुखिया के पद पर बुधवार को एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने पदभार सँभाल लिया है। पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राजस्थान में साल 2024 से कार्यवाहक डीजीपी के रूप में काम कर रहे यूआर साहू ने वीआरएस ले लिया है। वीआरएस मंजूर होते ही उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग की जिम्मेदारी दे दी गई है। राजस्थान सरकार ने यूआर साहू को नया आरपीएससी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। इसके साथ ही राजस्थान डीजीपी पद रिक्त हो गया था। ऐसे में राजस्थान सरकार ने इस पद के लिए आईपीएस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज दे दिया है। मेहरडा एसीबी के डीजी पद को भी संभाल रहे हैं। कार्यवाहक डीजीपी रवि प्रकाश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे पास डीजीपी का चार्ज आज मैंने लिया है। मेरा रिटायमेंट 30 जून को है 19 दिन मेरे पास हैं। मैं प्रयास करूंगा कि इन 19 दिनों में जो संभव हो सकेगा वो काम करूंगा।राजस्थान पुलिस की स्थिति बहुत अच्छी चल रही है। क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति प्रदेश में अच्छी है। यह स्थिति कायम रहे यही मेरा प्रयास रहेगा।राजस्थान पुलिस के हर अधिकारी और कार्मिकों को अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास के स्लोगन को हमेशा याद रखना चाहिए।

डीजीपी बने डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा

सरकार ने मुझे जन्मदिन का दिया तोहफा – डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा

जानिए – कौन है डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा

कब हुआ भारतीय पुलिस सेवा में चयन ?

खेतड़ी के लाल ने किया कमाल गरीब घर से डीजीपी बनने का सफ़र

लेखक- मदन मोहन भास्कर

राजस्थान पुलिस मुखिया के पद पर बुधवार को एसीबी डीजी डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने पदभार सँभाल लिया है। पुलिस मुख्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राजस्थान में साल 2024 से कार्यवाहक डीजीपी के रूप में काम कर रहे यूआर साहू ने वीआरएस ले लिया है। वीआरएस मंजूर होते ही उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग की जिम्मेदारी दे दी गई है। राजस्थान सरकार ने यूआर साहू को नया आरपीएससी अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। इसके साथ ही राजस्थान डीजीपी पद रिक्त हो गया था। ऐसे में राजस्थान सरकार ने इस पद के लिए आईपीएस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज दे दिया है। मेहरडा एसीबी के डीजी पद को भी संभाल रहे हैं।

कार्यवाहक डीजीपी रवि प्रकाश ने मीडिया के मुखातिब होते हुए कहा कि मेरे पास डीजीपी का चार्ज आज मैंने लिया है। मेरा रिटायमेंट 30 जून को है 19 दिन मेरे पास हैं। मैं प्रयास करूंगा कि इन 19 दिनों में जो संभव हो सकेगा वो काम करूंगा।

राजस्थान पुलिस की स्थिति बहुत अच्छी चल रही है। क्राइम और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति प्रदेश में अच्छी है। यह स्थिति कायम रहे यही मेरा प्रयास रहेगा। राजस्थान पुलिस के हर अधिकारी और कार्मिकों को अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास के स्लोगन को हमेशा याद रखना चाहिए।

जन्मदिन पर दिया तोहफा

नवनियुक्त डीजीपी रवि प्रकाश मेहरडा का 13 जून को जन्मदिन है, और राज्य सरकार ने एक तरह से मुझे जन्मदिन का तोहफा द‍िया है । मेरा 20 दिन से भी कम का कार्यकाल है। राजस्थान में बेहतर कानून व्यवस्था के ल‍िए अधिकारियों के साथ बैठक करके चर्चा करूंगा।राजस्थान पुलिस के ध्येय वाक्य को पुलिसकर्मी बनाए रखें। उन्होंने ध्येय वाक्य के अनुरूप काम करने की पुलिसकर्मियों से अपील की है। उन्होंने कहा मुझे कम समय के लिए ही सही यह जिम्मेदार दी इसके लिए मैं सरकार का आभारी हूं। मेरा जन्म दिन 13 जून को है सरकार ने मुझे जन्मदिन से पहले यह तोहफा दिया। यू आर साहू ने महानिदेशक, एसीबी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा को कार्यभार सौंपा।

इस दौरान डीजीपी डॉ. मेहरड़ा एवं डॉ. गोविंद गुप्ता सहित अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विशाल बंसल, बिपिन पांडेय, दिनेश एमएन, अशोक राठौड़, भूपेंद्र साहू, मालिनी अग्रवाल, संजीब नार्जरी, प्रशाखा माथुर, बिनीता ठाकुर, सचिन मित्तल, लता मनोज कुमार, बीएल मीणा और रुपिंदर सिंघ सहित आईपीएस अधिकारी विकास शर्मा, तेजस्विनी गौतम, आनंद शर्मा, परम ज्योति समेत अनेक वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने पारंपरिक रस्सा खींच समारोह में भाग लिया।

नव नियुक्त डीजीपी का संकल्प

कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा अपराध नियंत्रण के लिए राजस्थान पुलिस पूरी निष्ठा से कार्य करती रहेगी। उन्होंने राज्य की जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता दोहराई।

शिक्षा- आईपीएस रवि प्रकाश मेहरड़ा ने सेन्ट जेवियर्स स्कूल, जयपुर से सन् 1972 से 1983 तक राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्कोलर, विद्यालय स्तर पर ही हॉकी टीम के कप्तान एवं फुटबॉल टीम के सदस्य रहने के साथ-साथ छात्र हितों की रक्षा करने हेतु स्कूल युनियन के अध्यक्ष भी रहे । स्कूली शिक्षा के ही दौरान सन 1983 में “जेवियर्स बेस्ट विद्यार्थी” का खिताब भी हासिल किया ।सेन्ट स्टीफन्स कालेज, दिल्ली से अर्थशास्त्र (आनर्स) से स्नातक किया और यहाँ पर भी कालेज स्तर पर फुटबॉल और हॉकी प्रतिनिधित्व किया ।
प्रतिष्ठित भारतीय मैनेजमेन्ट संस्थान, अहमदाबाद से एम.बी.ए. की डिग्री प्राप्त की । तत्पश्चात् उच्च् शिक्षा के क्षेत्र में महारथ हासिल करने के लिए अजमेर विश्वविद्यालय से पी.एच.डी. एवं दिल्ली के आई.आई.पी.ए संस्थान से एम फिल की डिग्री प्राप्त की ।

भारतीय पुलिस सेवा में चयन –

सन् 1990 में प्रतिष्ठित भारतीय पुलिस सेवा में चयन होने पर राजस्थान केडर आवंटित होने के साथ अपने जीवन की प्रथम शासकीय यात्रा की शुरूआत सहायक पुलिस अधीक्षक, कोटा से की । इसके बाद राजस्थान के विभिन्न जिलों जैसे राजसमंद, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, पाली, जोधपुर (ग्रामीण), उदयपुर तथा पुनः जोधपुर शहर आदि स्थानों पर सन् 2005 तक कानून और व्यवस्था के दायित्व का सफल संचालन किया ।तत्पश्चात् सन् 2006 से 2013 तक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स में उप महानिरीक्षक, दिल्ली क्षेत्र, महा निरीक्षक, श्रीनगर (जम्मू कश्मीर) तथा महा निरीक्षक पर्सनल जैसे महत्वपूर्ण पदों के दायित्व का सफलता पूर्वक संचालन किया । जून 2013 से अप्रेल, 2014 तक भारतीय लोक प्रशासन संस्थान नई दिल्ली से उच्च स्तरीय व्यावसायिक लोक प्रशासन कार्यक्रम का प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात पुनः मई, 2014 मूल विभाग में प्रत्यावर्तन करते हुए महानिरीक्षक कोटा रेन्ज, अतिरिक्त महानिदेशक, राज्य आपदा रेस्पोंस दल, अतिरिक्त महा निदेशक, दूर संचार एवं तकनीकी, अतिरिक्त महा निदेशक, मानवाधिकार आयोग, अतिरिक्त महा निदेशक, सशस्त्र बटालियन पुलिस, अतिरिक्त महा निदेशक पुलिस, सी.आई.डी. अपराध के दायित्व का सफलता पूर्वक निर्वहन किया महानिदेशक पुलिस साईबर क्राइम के बाद वर्तमान में महानिदेशक एसीबी के पद पर कार्यरत हैं |

कई विदेशी राज्यों का किया दौरा

शासकीय प्रयोजनों से फिनलैंड, स्विट्जरलैंड, युनाइटेड किंगडम, फ्रान्स, इटली, इण्डोनेशिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड तथा संयुक्त अमेरिका जैसे कई विदेशी राज्यों का दौरा भी कर चुके हैं जिसका लाभ राज्य की जनता को मिला ।

पुलिस मेडल और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए आपको सन् 2008 में पुलिस मेडल तथा सन् 2015 में विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक जैसे पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका है । डॉ.रवि प्रकाश मेहरड़ा वर्ष 2022 में डॉ. अम्बेडकर वेलफ़ेयर सोसाइटी राजस्थान के अध्यक्ष निर्वाचित हुए । इस सामाजिक संस्थान में क़रीब एक लाख सदस्य हैं । यह संस्थान सामाजिक उत्थान के लिए काम करती है तथा सभी अनुसूचित जातियों की राजस्थान में शीर्ष संस्था है । महानिदेशक एसीबी के पद पर होने के कारण संस्थान से त्यागपत्र दे दिया हैं ।

बेदाग छवि और सख्त कार्यशैली के लिए प्रसिद्ध हैं डॉ. मेहरड़ा

1990 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. मेहरड़ा भ्रष्टाचार विरोधी अभियानों में अपनी दृढ़ता और पारदर्शिता के लिए जाने जाते हैं। एसीबी प्रमुख के तौर पर उनके नेतृत्व में कई हाई-प्रोफाइल मामलों में कार्रवाई हुई, जिसने ब्यूरोक्रेसी और पुलिस तंत्र में हलचल मचा दी थी। अब डीजीपी का अतिरिक्त दायित्व मिलने के बाद उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES