स्मार्ट हलचल देवली/टोंक/पीएम श्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरदडा चांदली में इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड में चयनित विद्यार्थी अक्षिता मीना का स्थानीय विद्यालय में सम्मान किया गया तथा पुरस्कार वितरित किया गया।इस उपलक्ष में विद्यालय में वाइस प्रिंसिपल रामकिशन मीणा और संस्था प्रधान नेहरू निशा मंसूरी,भंवर लाल वैष्णव,धनराज पाराशर,सोहन बरवड़,गोपाल लाल गुर्जर,विनोद कुमार,खुशबू शर्मा,राजेश मीणा, मनोज और कुलदीप गुर्जर,कश्मीर मीणा,सुखराज मीणा,मथुरा लाल बैरवा,रामदयाल बैरवा,भागीरथ,राकेश मीणा एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।संस्था प्रधान भैरू निशा मंसूरी के द्वारा सभी बालिकाओं को कठोर मेहनत और परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।इंदिरा प्रियदर्शिनी अवार्ड योजना में सत्र 2023-24 में 1 से 8 तक की कक्षा की बालिकाओं को 40 हजार का नगद पुरस्कार दिया जाता है।