स्मार्ट हलचल/चौमहला/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेडला के उप प्राचार्य लाल चंद सोनी को 5 सितंबर को होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन किया गया।
लालचंद सोनी को यह सम्मान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारापीपली में गत 5 वर्षो से शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने, भामाशाह के सहयोग से विद्यालय में भौतिक सुविधाए उपलब्ध करवाने,
पारापीपली विद्यालय की 5 बीघा जमीन अतिक्रमण से मुक्त करवाने,विगत 5 सालो से लगातार जिला शोध का कार्य एवम 2022 में राष्ट्रीय शोध में नीति आयोग भारत सरकार द्वारा टॉप 16 में चयन, राज्य स्तरीय शिविरा पत्रिका,जिला स्तरीय वार्षिक पत्रिका में रचना व प्रकाशन का कार्य, वार्षिक कार्यों में अधिकारियों द्वारा बहुत अच्छा की टिप्पणी, कोरोना काल में छात्रों का नामांकन,ठहराव,रक्तदान, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, नशा मुक्ति अभियान,सामाजिक,
सांस्कृतिक कार्यों में सराहनीय कार्य के लिए चयन किया गया,सोनी के राज्य स्तरीय सम्मान में चयन होने पर बधाईयां दी जा रही है।