अमाई,स्मार्ट हलचल| कोटपूतली (राजस्थान) के निवासी प्रदीप गुर्जर ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनका चयन University of Rajasthan की पुरुष क्रिकेट टीम में हुआ है। प्रदीप अमाई व कोटपूतली क्षेत्र के एकमात्र ऐसे छात्र हैं, जो इस स्तर पर विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त कर रहे हैं।प्रदीप पिछले तीन वर्षों से राजस्थान विश्वविद्यालय से संबद्ध महाराजा कॉलेज की क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने SMS स्टेडियम, जयपुर में नियमित अभ्यास किया और अपने अनुशासित खेल व निरंतर प्रदर्शन से खुद को साबित किया। इससे पहले भी वे कई महत्वपूर्ण क्रिकेट टूर्नामेंटों में भाग ले चुके हैं।
इसी वर्ष हुए इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में महाराजा कॉलेज की ओर से प्रदीप ने सर्वाधिक (बेस्ट) स्कोर बनाया, जो उनके चयन का एक मजबूत आधार बना।
अब प्रदीप 27 जनवरी से 2 फरवरी तक राजकोट में आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय स्तरीय मुकाबलों में राजस्थान विश्वविद्यालय की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। उनका चयन क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा है और यह साबित करता है कि सीमित संसाधनों के बावजूद मेहनत से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है।













