करेड़ा।स्मार्ट हलचल|उप खंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कीड़ीमाल के छात्र प्रेमजीत सिंह राठौड़ का वॉलीबॉल अंडर-19 वर्ष वर्ग में चयन होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रेमजीत की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवलाल नायक व शारीरिक शिक्षक सांवरिया लाल कुमावत ने हार्दिक बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। टीम प्रभारी कमल सिंह राठौड़ ने कहा कि गांव और विद्यालय दोनों का नाम रोशन किया है। यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।” यह खिलाड़ी 29 सितंबर को खैरथल तिजारा भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व करने जाएगा वहीं सरपंच शीला गुर्जर ने कहा कि “गांव के युवा प्रतिभाशाली हैं, ज़रूरत है तो उन्हें सही मार्गदर्शन और प्रोत्साहन देने की।” छात्र प्रेमजीत सिंह राठौड़ ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच, माता-पिता और शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि “लगन और निरंतर अभ्यास से यह मुकाम हासिल किया है, और आगे भी स्कूल और गांव का नाम रोशन करने की पूरी कोशिश करूंगा।”


