नई दिल्ली में प्रशिक्षण में ले रहा है भाग,अभिजीत का किया काछोला में अभिनन्दन
काछोला 21 जनवरी-स्मार्ट हलचल/कस्बे के अभिजीत आचार्य श्री शिव चरण माथुर राजकीय महाविद्यालय माण्डलगढ़ में अध्ययनरत है।राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक अभिजीत का गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली के लिए चयन हुआ है।अभिजीत के पिता भैरु कालू आचार्य ने बताया कि यह भीलवाड़ा जिले का पहला स्वयंसेवक है जिसका चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है।
जयपुर में हुआ चयन -अभिजीत ने बताया कि गणतंत्र दिवस पूर्व प्रशिक्षण जयपुर में भाग लिया था जिस पर चयन होने पर राज्य का प्रतिनिधित्व नई दिल्ली में करेगा।
ग्रामीणों में हर्ष-पिता भैरु ने बताया कि घर,परिवार,समाज,गांव व जिले के लिए बड़ी उपलब्धि इसको लेकर सगे सम्बन्धियो दोस्तो ने स्वागत किया।
नई दिल्ली में ले रहा प्रशिक्षण-अभिजीत 30 दिसम्बर 24 से ही स्वयंसेवको का विशेष प्रशिक्षण नई दिल्ली में हो रहा है।
इस उपलब्धि को लेकर अभिजीत के दादा भंवर लाल आचार्य,दादी,अंकल ओम प्रकाश,विवेक मंत्री,शिवराज तिवाड़ी,वासु आचार्य,ओमाराम देवासी,डॉ राधेश्याम वैष्णव,मोहम्मद इक़बाल,शंकर, अशोक, मोहम्मद शाबिर रँगरेज,सिंटू सोनी,शिवराज ,नारायण रैगर सहित आदि ने इस उपलब्धि के लिए बधाई देकर अभिनन्दन किया।