• 5 जनवरी से गोवा में आयोजित प्रतियोगिता में राजस्थान टीम से खेलेगी मेधावी
नितेश शर्मा
फुलेरा : स्मार्ट हलचल/एक कहावत है जो कि हम सभी जानते है होनहार बिरवान के होत चिकने पात,अर्थात होनहार प्रतिभाओं के लक्षण बचपन से ही दिखाई देते है। कुछ ऐसा ही वर्तमान में जयपुर जिले की मेधावी गौड ने कर दिखलाया है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन महिला टीम अंडर 23 में जिला क्रिकेट एसोसिएशन की खिलाड़ी व वरिष्ठ पत्रकार हेमन्त शर्मा की भांजी मेधावी गौड का चयन होने पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। मेधावी का जैसा नाम है वैसा ही काम है। मेधावी ने बचपन से ही खेलो में विशेष रुचि दिखाई है और अनगिनत टूर्नामेंट में विशिष्ट स्थान हासिल किया है। मेधावी का आर सी ए में चयन होने पर समाज के कई प्रबुद्धजन और गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।
राज्यवर्धन सिंह ने दि बधाई –
झोटवाडा विधायक ,कैबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आर सी ए से जानकारी लेते हुए बताया की ये बहुत गर्व की बात है की एक ग्रामीण परिवेश की बालिका ने अपनी कठोर परिश्रम के बल पर बहुत बड़ा कार्य किया है राजस्थान की अंडर 23 में चयन होना बहुत ही बड़ी उलब्धि है साथ ही उन्होंने मेधावी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इसी प्रकार आगे के मेचो में राजस्थान का नाम रोशन करने की शुभकामनाये दी साथ ही बालिकाओ के टैलेंट को आगे लाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही उन्होंने मेधावी के चयन पर ये लाइन कहते हुए बधाई दी .
हर तरफ खुशी की लहर चल रही,
तुम भी चलते रहो खुद की हिम्मत बनो।
एक हस्ती को समझो न सब कुछ यहाँ,
सुर्ख चंदन से इस जग को रोशन करो।