बानसूर। स्मार्ट हलचल/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामनवास कांकड़ में पुलिस महानिदेशक जयपुर के निर्देश पर बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। इस शिविर का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें विपरीत परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करना था। महिला पुलिसकर्मी राजबाला और मीरा गुर्जर ने बालिकाओं को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों का अभ्यास कराया, जिसमें हिप थ्रू, शोल्डर थ्रो, पंच मार ब्लॉक, साइड पंच ब्लॉक, किक लगाना और पाम ब्लॉक जैसी तकनीकों को शामिल किया गया। उन्होंने बालिकाओं को बताया कि कैसे आत्मविश्वास के साथ किसी भी संकट का सामना किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना था।प्रशिक्षण प्रभारी एकता मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में कक्षा 6 से 12 तक की 82 बालिकाओं ने हिस्सा लिया और उन्हें आत्मरक्षा की तकनीकों में प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की ओर से महिला पुलिसकर्मियों का स्वागत किया गया। आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में स्कूल स्टाफ और छात्राओं की भी सक्रिय उपस्थिति रही।