एबीवीपी द्वारा मिशन साहसी के तहत छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर
मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल, गंगापुर सिटी। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई गंगापुर सिटी द्वारा अग्रवाल कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी की ओर से छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखने के लिए मिशन साहसी का आयोजन किया गया। एबीवीपी के नगर मंत्री मनोज सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता रहे और मुख्य वक्ता एबीवीपी के नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश गुर्जर व कार्यक्रम अध्यक्षता बीएड कॉलेज प्राचार्य दरवेश गर्ग ओर विशिष्ट अतिथि विद्यालय के प्रधानाचार्य बाबू लाल शर्मा, मंजू गुप्ता और एबीवीपी के जिला संयोजक सीताराम गुर्जर ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
जिला संयोजक सीताराम गुर्जर ने बताया कि मिशन साहसी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है जिसके तहत छात्राओं को स्वावलंबी, साहसी और निडर हेतु प्रशिक्षित किया जाता है।प्रक्षिशण के दौरान विशेषज्ञों के द्वारा तरह तरह के आत्मरक्षा के गुर सिखाये जाते हैं। मुख्य अतिथि नगर परिषद सभपति शिवरतन गुप्ता ने कहा कि मिशन साहसी के तहत छात्राओं को किसी भी परिस्थिति से सुलझने के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से तैयार कर रही है। जिसमे मुख्य रूप से मार्शल आर्ट सिखाया जा रहा है।
दैनिक दिन चर्या से जुड़ी वस्तुओं का उपयोग जैसे दुप्पटा,हेयर पिन, चूड़ी,चप्पल का उपयोग कर कैसे गर्ल्स खुद की सुरक्षा कर सकती है।इस दौरान एबीवीपी के जिला संयोजक सीताराम गुर्जर,नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश गुर्जर,नगर मंत्री मनोज सैनी,नगर सह मंत्री रवि पंडित,नगर महाविद्यालय प्रमुख सुनील सैनी,नगर मैडिविजन प्रमुख गौरव पंडित,विधालय इकाई सह सचिव तरुण सोनी,पूर्व प्रांत कार्यकरनी रुकिया खान, उर्वशी गोयल,पायल शर्मा एवं छात्राएं उपस्थित रही।