जहाजपुर:Self Help Foundation ने स्कूली छात्रों को किये मास्क वितरित
Jahazpur News(आज़ाद नेब) क्षेत्र के ग्राम जालमपुरा स्थित राजकीय विद्यालय में गांव के युवाओं द्वारा गठित समाज सेवी संस्था Self Help Foundation द्वारा कक्षा 6 से 8 तक के बच्चो को मास्क वितरण कर बच्चो को मास्क की उपयोगिता के बारे में बताया।
संस्था के इंसाफ खान ने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि अभी भी कोरोना का खतरा टला नही है, उन्हें अपने आसपास हमेशा साफ सफाई रखे। यह संस्था पिछले 2 साल से सक्रिय है जिसने वैश्विक महामारी कोरोना काल के चलते लोकडाउन में भी हर सम्भव मदद लोगो तक पहुंचाई। ग्राम की गंदी नालियों की साफ सफाई हो या हर गरीब व वंचित बुजुर्ग बच्चे की शिक्षा स्वास्थ्य जैसी जिम्मेदारी के साथ समाज सेवा व हर संम्भव मदद करना ही फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है।
इस मौके पर फाउंडेशन के इंसाफ खान, आशिक हुसैन, तालिब खान, वहीद खान, मुहम्मद हुसैन, हारून, अनवर सहित स्कूल के अध्यापक छात्र छात्राएं मौजूद रहें।