रणवीर सिंह चौहान
भवानी मंडी|स्मार्ट हलचल/पत्रकारिता में स्वयं की पहचान महत्वपूर्ण होती है यह बात रविवार को जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) के झालावाड़ जिला इकाई के भवानी मंडी में श्री गोपाल गौशाला स्थित गोपाल मंदिर परिसर में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि जार के प्रदेश संगठन महामंत्री भवँर सिंह कछवाहा ने अपने सम्बोधन में कही। कछवाहा ने कहा हम समाज में रहकर पत्रकारिता करते हैं और इसमें स्वंय की पारदर्शी व साफ छवि होगी तो हमारे लिए सब कुछ आसान होगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में सबसे पहले स्वयं की छवि का सबसे बड़ा महत्व है साथ कहा कि संगठन को परिवार मानकर चलना चाहिए और एकजुट रहना चाहिए जिससे हम सभी का विश्वास और स्नेह आपस में बना रहे क्योंकि संगठन ही हमारी बात व विचार रखने का माध्यम है। कछवाहा ने कहा कि पत्रकारिता का स्तर जिस तरह से गिर रहा है उसे रोकने के लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे क्योंकि पत्रकारिता को मैला करने के लिए आज इस क्षेत्र में कई अवसरवादी लोग आ गए हैं जो अपने स्वार्थ के कारण पत्रकारिता को बदनाम कर रहे हैं। ऐसे लोगों से भी सावधान रहना होगा और पत्रकारिता की मर्यादा को बनाए रखना होगा। इस अवसर पर जार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सोनी,जगदीश पोरवाल और रणवीर सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि थे जिन्होंने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। जार के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में जार टीम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज जैन, वसीम अकरम, जयंत पोरवाल,पारस जैन, आचार्य किशोर तंवर चार्वक डायरेक्टर, सुभाष सोदा, कपिल गुप्ता व अवधेश दीक्षित आदि ने भी सम्बोधित करते हुए अपने विचार रखे। इस दौरान बैठक में सभी को अपने विचार व सुझाव रखने का अवसर दिया गया। बैठक में जार टीम के पत्रकारों को विभिन्न अवसरों पर सम्मानित करने के लिए उनके नाम भेजने के लिए भी एक कमेटी का गठन किया गया जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी। इस दौरान जार झालावाड़ इकाई की ओर से श्री गोपाल गौशाला में गौमाता की सवामणी का कार्यक्रम भी किया गया जिसका पूजन जार जिला कोषाध्यक्ष संस्कृति जैन व जिला सदस्य कविता बैरागी ने किया। वहीं जार जिला मीडिया प्रभारी अमजद अली ने बताया कि दीपावली स्नेह मिलन समारोह में जार जिला झालावाड़ इकाई के जिला संयोजक तूफान सिंह चौहान, जिला महासचिव दिलीप कुमार शर्मा श्रंगी,जितेंद्र पंवार,रावजोत सिंह,निखिल सोनी,राजेश परिहार,कपिल गुप्ता,धीरेंद्र शर्मा,गोविंद लोहार,घनश्याम कुशवाहा,निखिल सोनी, राजू वर्मा,विशाल धाभाई, मनोज शर्मा ,लालचंद व विष्णु सुमन आदि कई पत्रकार मौजूद थे साथ ही कार्यक्रम के बाद सामुहिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें जार परिवार के अलावा शहर के कई प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।


