Homeबीकानेरनिःस्वार्थ भाव से पर्यावरण सेवा व संरक्षण के लिए किया गया कार्य...

निःस्वार्थ भाव से पर्यावरण सेवा व संरक्षण के लिए किया गया कार्य अनुकरणीय : सुराणा

स्मार्ट हलचल/विश्व गौरैया दिवस पर जिला मुख्यालय पर नेचर एनवायरनमेंट एंड वाइल्डलाइफ सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ कार्यक्रम, ‘गौरैया बचाओ अभियान‘ जागरूकता रैली का हुआ समापन, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास ने प्रतिभागियों का किया सम्मान

बजरंग आचार्य

चूरू।स्मार्ट हलचल/जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास ने विश्व गौरेया दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र सभागार में ‘गौरेया बचाओ अभियान‘ अंतर्गत जनजागरूकता साइकिल रैली-2025 में प्रतिभागियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास, नेचर इनवायरमेंट एंड वाइल्डलाइफ सोसायटी संरक्षक डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा, दौलत तंवर, श्रीकांत आत्रेय आदि मंचस्थ रहे। मंचस्थ अतिथियों ने गौरेया बचाओ अभियान अंतर्गत साइकिल रैली में प्रतिभागी राजेश कुमार एवं जितेंद्र कुमार का दुपट्टा पहनाकर, माल्यार्पण कर तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर अभिनंदन किया। श्रीकांत आत्रेय ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि पक्षियों और प्रकृति को देखकर मन प्रफुल्लित होता है। हम इनके संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को एप्रिशिएट करें। निः स्वार्थ भाव से पर्यावरण सेवा व संरक्षण के लिए किया गया कार्य अनुकरणीय है।

उन्होंने कहा कि हम सभी संकल्पित होकर प्रकृति व प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, संवर्द्धन करें। सभी के प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सकारात्मक परिणाम हमारे सामने आएंगे। नेचर एनवायरनमेंट एंड वाइल्डलाइफ सोसायटी द्वारा पक्षी संरक्षण की दिशा में साइकिल जागरूकता रैली का जिले भर में आयोजन एक सराहनीय पहल है। लोगों को गांव-गांव तक जाकर पक्षी, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी संरक्षण के बारे में जानकारी देना एक सकारात्मक मुहिम है। हम सभी को इस मुहिम से जुड़ना चाहिए। हम लोगों को मोटिवेट करें तथा पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रतिबद्ध प्रयास करे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हरियालो राजस्थान अभियान अंतर्गत प्रदेश भर में 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। हम प्रयास करें कि इस मानसून के दौरान छायादार एवं फलदार पौधे लगाएं। सड़कों के किनारे, सार्वजनिक स्थानों, घरों, खेतों आदि जगहों पर अधिकाधिक पेड़ लगाए तथा उनके सर्वाइवल के लिए प्रयास करें। उन्होंने बताया कि हर ग्राम पंचायत स्तर पर बायोडायवर्सिटी कमेटी संचालित की जाती है। हम प्रयास करें कि कमेटी को एक्टिवेट करें तथा अंचल में पाई जाने वाली फ्लोरा और फौना का समुचित डॉक्यूमेंटेशन करते हुए इनका संरक्षण करें। इसी के साथ सभी स्कूलों में इको क्लबों को एक्टिवेट किया गया है। इको क्लब के माध्यम से वेस्ट मैनेजमेंट व पर्यावरण संरक्षण आदि गतिविधियां करवाई जा रही है।
मुख्य वक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ शरद कुमार व्यास ने कहा कि हम गौरैया से ही प्रकृति से मुखातिब होते हैं। हमें गौरैया और पक्षियों को बचाने की आवश्यकता है। पक्षियों को बचाने की आवश्यकता इसलिए है क्योंकि हमने उनके घरों पर अतिक्रमण कर लिया है। हम संकल्पित होकर प्रयास करें तथा पक्षियों के लिए परिंडे, घोसले आदि लगाएं।
विशिष्ट अतिथि दौलत तंवर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पक्षियों के संरक्षण की दिशा में सोचना आज की आवश्यकता है। पक्षी, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी से ही मनुष्य का अस्तित्व संभव है।
प्रतिभागी जितेन्द्र कुमार व राजेश कुमार ने सम्पूर्ण यात्रा के दौरान अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि जिलेभर में आमजन को पक्षी व पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया।
प्रकृति वंदन वृक्षारोपण अभियान संयोजक नीरज जांगिड़ व लोकेश सैनी ने भी प्रतिभागियों का सम्मान किया।

गौरतलब है कि जनजागरूकता साइकिल रैली तालछापर से रवाना होकर सुजानगढ़, सालासर, रतनगढ़, सरदारशहर, तारानगर, राजगढ़ से होते हुए चूरू जिला मुख्यालय पहुंची।

इस दौरान पार्थ सोनी, शंकरलाल सारस्वत, हरिप्रसाद जोशी, कन्हैयालाल सेन, बृजदान सामौर, बाबूलाल, सुरेन्द्र सिंह उंटवालिया, भंवरलाल रूहिल, हेमंत सोनी, प्रो सुमेर स्वामी, उम्मेद सिंह राठौड़, प्रमोद गौड़, रामचंद्र गोयल, मंगेज सिंह, संजय गोयल, बजरंग मीणा, सिकंदर खान, सहित अन्य उपस्थित रहे। संचालन डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES