चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान ने सबसे अधिक रन बनाए, उन्होंने 73 रनों की अहम पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 3 विकेट चटकाए, जिसमें कप्तान का महत्वपूर्ण विकेट भी शामिल था।
कंगारू टीम ने अपने फैसले को सही साबित किया और 264 रन बनाकर टीम ऑलआउट हुई. अब यदि टीम भारत को फाइनल का टिकट कटाना है, तो 265 रन बनाने होंगे.
ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग जोड़ी में शामिल एक बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए और बिना खाता खोले कैच आउट हो गए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उन्हें विकेट के पीछे कैच कराया। हालांकि, इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज और कप्तान ने मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। कुछ समय तक टिकने के बाद सलामी बल्लेबाज ने तेज रफ्तार से रन बटोरने शुरू किए, लेकिन एक स्पिनर ने उन्हें 39 रन पर रोक दिया।
शमी ने झटके 3 विकेट
भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा को दो-दो विकेट मिले। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।