बूंदी- स्मार्ट हलचल|नरसिंह आश्रम बूंदी में सड़क सुरक्षा समिति एवं मोटर ड्राइविंग स्कूल एसोसिएशन व परिवहन विभाग द्वारा विचार गोष्ठी व मैजिक शो का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि जिला परिवहन अधिकारी सौम्या शर्मा व कोटा जिला परिवहन अधिकारी शिवजीलाल धोबी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता इंस्पेक्टर हंसराज मीणा व धर्मपाल गुजर ने की, जिला परिवहन अधिकारी सौम्या शर्मा ने सड़क सुरक्षा समिति के द्वारा किए गए वृक्षारोपण कार्यक्रम, सेल्फी पॉइंट, व गायों के काऊ बेल्ट लगाने सहित अन्य कार्यों की सराहना की, उन्होंने कहा की सभी जिलो मैं सड़क सुरक्षा समिति जैसे एनजीओ हो तो सड़को पर होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में बहुत कमी देखने को मिलती,कोटा डीटीओ शिवजी लाल धोबी ने सड़क सुरक्षा समिति को सीपीआर के बारे में स्कूलों कॉलेजों में बच्चों को जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए कहा जिससे लोगों की जान बचाई जा सके जिससे सड़क दुर्घटनाओं में बूंदी में होने वाली मृत्यु का आंकड़ा कम किया जा सके,लोगों में अवेयरनेस आये, कोटा से पधारे मैजिशियन अशोक जादूगर द्वारा सड़क सुरक्षा की थीम पर मैजिक शो किया गया,कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष नितेश शर्मा नीटू ने समिति के साल भर में किए कार्यों के बारे में बताया, आगामी वर्ष 2025-26 में तहसील स्तर पर सेल्फी प्वाइंट लगाने व यातायात चिन्हों के पोस्टर लगाने व प्रत्येक माह चौराहों पर लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए गुलाब का फुल देकर जागरूक करने का कार्यक्रम करने के विषय में बताया, कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ लिपिक राम सिंह हाडा नरेश जी नागर ,लिपिक ऋतुराज वर्मा, कमल सैनी जय मेहरा, पप्पू जैन लोकेश गर्ग नाथू लाल बेरवा जितेंद्र प्रजापत, दीपक नामां, राधे वर्मा, धर्मेंद्र सिंह,सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य चेताली शर्मा, गर्विता सैनी,शीला शर्मा, व सड़क सुरक्षा समिति के लोग उपस्थित रहे।


