महुआ में लैब टेक्नीशियनो की सेमिनार का हुआ आयोजन
नीरज मीणा
महुआ।स्मार्ट हलचल/जयपुर विजन के डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक बृजपाल लोढ़ा ने बताया कि एक लैब टेक्नीशियन की सेमिनार महुआ के एक निजी होटल में रखी गई जिसमें महुआ के सभी लैब के टेक्नीशियनो को आमंत्रित किया गया सभी लोग समय पर पहुंचे। सेमिनार में गैस्ट्रोलॉजी डॉ सुनील कुमार गुप्ता को भी मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जहा डॉ गुप्ता ने लैब टेक्नीशियन को लैब के बारे में और जांच के बारे में बताया कि हमें जांच करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और किस बीमारी की जांच में कौन से लक्षण पाए जाते हैं उन्होंने सभी को यह बताया की समय रहते हुए अपनी जांच करवा कर डॉक्टर से सही सलाह लेकर दवाई चालू कर देनी चाहिए। क्योंकि यदि किसी भी बीमारी पर हम सब ध्यान नहीं देंगे तो बीमारी घातक भी हो सकती है ।आगामी दिनों में उन्होंने एक नई बिल्डिंग बनाई है जिसमें लेब शिफ्टिंग किया जाएगा और डॉ गुप्ता ने बताया कि किस मशीन को किस तरह हवा पानी से ध्यान में रखना चाहिए। मरीज को बैठने की सुविधा होनी चाहिये एवं ध्यान रखते हुए कैसी व्यवस्था होनी चाहिए उन्होंने इस बारे मे बताया ।महुआ क्षेत्र के सभी लैब टेक्नीशियन को समझाया
सेमिनार पार्टी में सभी महुआ के लैब टेक्नीशियन रहे शामिल













