बीगोद@स्मार्ट हलचल|अंबेडकर जयंती के अवसर पर नंदराय मंडल में विचार गोष्ठी का आयोजन ककरोलिया घाटी शक्ति केंद्र पर किया गया । कार्यक्रम संयोजक कैलाश सुथार ने बताया कि संगठन के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत की अध्यक्षता और प्रेम बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में किया गया। मुख्य अतिथि प्रेम बिश्नोई ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के उच्च आदर्शो को अपने दैनिक जीवन में अंगीकार कर सभी के साथ समान भावना से व्यवहार रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उप प्रधान कैलाश सुथार,मंडल अध्यक्ष प्रकाश सांगावत, मंडल महामंत्री चांदमल बिश्नोई, भुवनेश चौधरी ने अंबेडकर के विचारों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में भवानी शंकर चौधरी, रामकरण जाट, ओमप्रकाश वर्मा, रामस्वरूप जाट, मुकेश पाराशर, सागर सिंह, सरपंच संजय खटीक आदि मौजूद रहे।